छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने किया राज्य स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन…

Chhattisgarh Provincial Marwari Youth Forum organized state level Rangoli competition...

कोरबा/सामाजिक कार्यों की प्रदेश की अग्रणी संस्था छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राज्यस्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का ऑन लाइन आयोजन किया।

जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था।यह प्रतियोगिता सर्वसमाज के लिए आयोजित की गई थी।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सक्ती के राजकुमार यादव ने प्राप्त किया।इन्होंने इतनी प्यारी रंगोली बनाई थी जिसे देखकर सभी निर्णायक गण हैरान थे,और सभी ने इनकी इस अद्भुत कला की तारीफ की।

दूसरा स्थान प्रिंसी सिंघानिया लैलूंगा,पंकज सिदार,शिवानी अग्रवाल भाटापारा,पूर्वी जिंदल जशपुर,शिखा अग्रवाल,ऋषिता अग्रवाल सरसीवा तृतीय स्थान दीपा अग्रवाल बिलासपुर, मनीषा महावीर अग्रवाल कोरबा,श्रुति अग्रवाल कोरबा,अर्चना अग्रवाल कोरबा,परिधि अग्रवाल,रीमा जोशी भाटापारा को प्राप्त हुआ।सांत्वना पुरुस्कार पायल अग्रवाल जमनीपाली,

अदिति अग्रवाल कोरबा,नेहा अग्रवाल जमनीपाली,यशस्वी जलान सरसीवा,आंचल बिस्वाल जांजगीर को प्राप्त हुआ।प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की।और कहा आगामी दिनों में भी  कला को आगे लाने हेतु ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी प्रांतीय पदाधिकारियों,सदस्यों शाखा पदाधिकारियों सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।