छत्तीसगढ़ : नक्सल गतिविधियों पर NIA का प्रहार, कांकेर जिले से चार लोगों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh: NIA attacks Naxal activities, arrests four people from Kanker district

कांकेर, 04 फरवरी। नक्सलियों के खिलाफ केवल सुरक्षाबल ही नहीं बल्कि एनआईए भी मोर्चा खोले हुए है. ताजा घटनाक्रम में एनआईए ने कांकेर जिले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने कलमुच्चे से 2, उसेली से 1 और आमाबेड़ा से 1 शख्स को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों के तार नक्सल मामले से जुड़े हुए हैं. इसके पहले भी इलाके में एनआईए की टीम दस्तक दे चुकी है.