छत्तीसगढ़: प्रधान आरक्षक की गला रेतकर हत्‍या, अस्पताल के पीछे मिला शव; नक्‍सली वारदात की आशंका

Chhattisgarh: Head constable murdered by slitting his throat, body found behind the hospital; Naxalite attack suspected

सुकमा, 3 जून 2024। सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक प्रधान आरक्षक की हत्‍या कर दी गई है। गादीरास में अस्पताल के पीछे प्रधान आरक्षक का शव मिला है। प्रधान आरक्षक का नाम सोढ़ी लक्ष्मण बताया जा रहा है। हालांकि जवान की हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस इस घटना को नक्‍सली वारदात से भी जोड़कर देख रही है। जवान के शव को बरामद कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार सुकमा के थाना गादीरास के अंतर्गत अज्ञात आरोपित ने प्रधान आरक्षक सोढ़ी लक्ष्मण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। गादीरास में अस्पताल के पीछे प्रधान आरक्षक का शव मिला है। घटनास्थल निरीक्षण और शव पंचनामा के बाद शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। घटना के कारणों के संबंध में हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना में शामिल आरोपित की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।