12वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को 5 स्वर्ण 9 रजत एवं 16 काँस्य पदक प्राप्त हुआ*

कोरबा के नोवेल कुमार साहू को बेस्ट फाइटर बालक के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में असम राज्य खेल मंत्री नंदिता गोरलोसा, प्रवीण गर्ग अध्यक्ष, पप्पू खान महासचिव वोविनाम एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर बधाई दी ।

कोरबा 27 अगस्त 2023/ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त वोविनाम एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 12वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 का आयोजन नेहरू स्टेडियम, गुवाहाटी, असम में 23 से 26 अगस्त 2023 तक किया गया जिसमें 21 राज्यों के 451 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसका प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स एवं यूट्यूब के माध्यम से किया जाना है

छत्तीसगढ़ राज्य की टीम से 30 खिलाड़ी, 2 अधिकारी एवं 3 राष्ट्रीय रेफ़री ने कमलेश देवांगन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वोविनाम एसोसिएशन के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए पांच स्वर्ण 9 रजत एवं 16 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया।

प्रियांश पैंकरा, सूर्यांश सिदार, अमन सिंह राठौर, कुमारी रागिनी एवं नोवेल कुमार साहू ने स्वर्ण पदक निवेद कुमार शर्मा, दर्शित वैष्णव, रौनक कुमार रजक, नैनी वैष्णव हिमेश बिस्वास अनमोल राठौर, आर्यन कुमार सिंह, शुभम साहू एवं गोपाल यादव ने रजत पदक अक्षत गुप्ता,आयुष यादव, संस्कार सिंह, श्रुति साहू, तनिष्का यादव, वंशिका, अर्जुन कुमार चंद्रा,आदित्य रंजन, अनुभव देवांगन, नैतिक कुमार शर्मा, राजवीर सिंह, राज गुप्ता, आकृति सिंह, तवर्णा पटेल, प्रणव राज सिंह एवं डिंपल वैष्णव ने काँस्य पदक प्राप्त किया।

छत्तीसगढ़ वोविनाम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश देवांगन ने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य को चौथे स्थान पर ले आये साथ ही नोवेल कुमार साहू को बेस्ट फाइटर बालक के अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। समापन समारोह में असम राज्य खेल मंत्री नंदिता गोरलोसा, प्रवीण गर्ग अध्यक्ष, पप्पू खान महासचिव वोविनाम एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर बधाई दी ।