छत्तीसगढ़: 18 से शुरू होगा CGPSC का इंटरव्यू, 100 अंकों का होगा साक्षात्कार; दो पालियों में होगा 28 तक

Chhattisgarh: CGPSC interview will start from 18th, interview will be of 100 marks; will be held in two shifts till 28th

रायपुर ,06 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग 2023 के लिए इंटरव्यू 18 नवंबर से शुरू होगा, सीजीपीएससी ने इसका ​शिड्यूल जारी कर दिया है। साक्षात्कार का आयोजन 18 से 28 नवंबर के बीच दो पालियों में किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को आयोग दफ्तर में सुबह 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा।

साक्षात्कार का आयोजन 18 से 28 नवंबर के बीच दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 11 से 1 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच होगा। इसके पहले मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को आयोग दफ्तर में सुबह 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा।पीएससी-2023 के तहत इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इस बार साक्षात्कार के अंकों में बदलाव किया गया है। पहले, इसके लिए 150 नंबर निर्धारित थे। 50 नंबर की कटौती होने से इस बार फाइनल मेरिट लिस्ट 1500 नंबर के आधार पर बनेगी।

क्योंकि, मुख्य परीक्षा में 7 पेपर हुए थे। प्रत्येक पेपर 200 अंक का था। इस तरह से मुख्य परीक्षा 1400 अंकों के लिए हुई थी। इंटरव्यू 100 अंक जोड़ने पर 1500 अंक हो जाएंगे।