छत्तीसगढ़: 16 से 19 जनवरी तक नहीं चलेंगी 9 ट्रेनें, कोरबा, बिलासपुर और रायपुर से गुजरने वाली गाड़ियां 4 दिन कैंसिल

Chhattisgarh: 9 trains will not run from 16 to 19 January, trains passing through Korba, Bilaspur and Raipur will be cancelled for 4 days

रायपुर,14 जनवरी 2025 । रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जो 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा।

ट्रेनें कैंसिल होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद इससे रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन पर पावर ब्लॉक

गर्डर की लॉन्चिंग काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

बिलासपुर तक चलेगी गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू

16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।