सिविल कॉल ब्लॉक टेंडर में ठगी:कुछ घंटों के लिए खाेली ऑनलाइन टेंडर की साइट, सीमित समय रखकर चहेते ठेकेदार के फिराक में अधिकारी :देखें वीडियो

कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर ऐशोसिएसन के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के सिविल विभाग पहुंच कर अधिकारियों के प्रति जताई नाराजगी

कोरबा/ एचटीपीएस सिविल परियोजना कॉल ब्लॉक 1छत्तीसगढ़ के द्वारा लगभग 50 लाख के आठ टेंडर 4 सितंबर 2023 काे ऑनलाइन टेंडर के लिए साइट काे 4 बजे की शाम काे खाेला ओर अगले दिन ही 2 बजे बंद कर दिया इससे बडी संख्या में ठेकेदार टेंडर खरीदने से वंचित रह गए ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए कहां की टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं होने के कारण ठेकेदार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा हैं अधिकारियों की मनमानी से ठेकेदार कई माह से परेशान है टेंडर भरने की प्रक्रिया मैं डीडी बनाना डाटा परचेज करना सममिट करना जैसे प्रक्रिया होती है जो कि नियम के अनुसार 15 से 20 दिनों के लिए ऑनलाइन टेंडर की साइट खुली रहनी चाहिए और सिविल कार्यालय में सूची बोर्ड पर टेंडर की जानकारी होनी चाहिए