चैंपियंस ट्राफी: कंगारुओं को चित कर भारत पहुंचा चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में, कोहली और केएल की कमाल की पारी

Champions Trophy: India reached the final of Champions Trophy after defeating the Kangaroos, amazing innings by Kohli and KL

भारत चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंच गया है। केएल राहुल के छक्के के साथ भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने 265 रनों का लक्ष्य 49वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली एक बार फिर मैच विनर बने। उन्होंने 84 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 42 और श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाये। इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप में हार का बदला चुका  लिया। इससे पहले भारत टॉस हार गया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सामी रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिये। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने दो, हार्दिक पांडया ने 1  और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिये। 

आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा स्मिथ ने 73 रन बनाये, जबकि हेड ने 39 रनों की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने अच्छी बल्लेबाजी की और 57 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली। एक वक्त आस्ट्रेलिया का स्कोल 300 के पार जाता दिख रहा था। लेकिन स्मिथ और अलेक्स की जोड़ी टूटते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गयी।

मैक्सवेल का बल्ला भी नहीं चला, जबकि पिछली मैच के हीरो से इग्लिस भी 11 रनों पर कोहली को कैच थमा बैठे।