चैंपियंस ट्रॉफी: भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बनाने होंगे 265 रन, सामी ने झटके तीन विकेट

Champions Trophy: India needs to score 265 runs to reach the final, Sami took three wickets

ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 265 रनों का लक्ष्य मिला है। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने वाली भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 264 रनोंं पर आल आउट कर दिया। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सामी रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिये। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने दो, हार्दिक पांडया ने 1  और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिये। 

आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा स्मिथ ने 73 रन बनाये, जबकि हेड ने 39 रनों की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने अच्छी बल्लेबाजी की और 57 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली। एक वक्त आस्ट्रेलिया का स्कोल 300 के पार जाता दिख रहा था। लेकिन स्मिथ और अलेक्स की जोड़ी टूटते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गयी।

मैक्सवेल का बल्ला भी नहीं चला, जबकि पिछली मैच के हीरो से इग्लिस भी 11 रनों पर कोहली को कैच थमा बैठे।