चुनौती पूर्ण अंधेकत्ल को सुलझाया।प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या

Challenging blind murder case solved. Girlfriend along with her boyfriend killed her ex-boyfriend

जेल भेजे गए वसीम के गुनाहगार,वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद,बांगो डेम में फेंका था धड़

कोरबा,12 जुलाई 2024। कोरबा पुलिस ने बोरी में बांधकर डेम में फेके गए 17 टुकड़ों में काटी गई लाश की चुनौतीपूर्ण गुत्थी सुलझा ली है। झारखण्ड राज्य के रांची निवासी मोहम्मद वसीम अंसारी की नृशंस हत्या के गुनाह में शामिल किशोरी (नाबालिग) प्रेमिका और उसके बालिग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व कटघोरा एएसपी नेहा वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि मृतक मोहम्म्द वसीम अंसारी पिता मो. जमीर अंसारी 26 साल निवासी कांतातोला रांची झारखण्ड दो वर्षो से सउदी अरब में रह रहा था। मृतक की सोशल मीडिया के माध्यम से कोरबा जिले के ग्राम बांसटाल चैतमा थाना पाली की एक नाबालिग किशोरी से परिचय हुआ था जो एक-दूसरे से चैटिंग करते रहते थे। किशोरी और आरोपी रजा खान पिता अब्दुल सत्तार खान उर्फ बादशाह उम्र-20 वर्ष निवासी-बांसटाल चैतमा एक-दूसरे को चाहते थे। किशोरी द्वारा रजा खान को पूर्व प्रेमी मो. वसीम के सउदी अरब से वापस आने की जानकारी बताई गई

जिस पर यह सोचकर कि विदेश से आ रहा है तो काफी रूपये लेकर आ रहा होगा, इसी चाहत में मो. वसीम अंसारी को दिनांक 01.07.2024 को फ्लाईट से दिल्ली और दिल्ली से रांची और दिनांक 02.07.2024 को ट्रेन से बिलासपुर बुलाया गया। रजा खान द्वारा किराये पर उपलब्ध कराये गये बोलेरो वाहन में प्रेमिका बिलासपुर गई और वसीम को लेकर रजा खान के घर आ गई।

पकड़कर रखी थी प्रेमिका,प्रेमी ने काटा
प्लानिंग के अनुसार रात्रि करीब 11 बजे आरोपी रजा खान की प्रेमिका और मो. वसीम बातें कर रहे थे कि रजा खान ने पीछे से लोहे का कत्ता (मुर्गी काटने वाले) से वसीम अंसारी के गर्दन में पीछे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वसीम तड़पने लगा तब प्रेमिका वसीम का पैर पकड़े थी और रजा खान ने ताबड़तोड़ वार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। फिर दोनों ने मिलकर वसीम के हाथ-पैर, धड़ को टुकड़े-टुकड़े में कत्ता एवं आरी ब्लेड से काटकर अलग-अलग तीन ब्लास्टिक बोरी, पिट्ठू बैग एवं एक ट्रॉली बैग में ईट डालकर बांधकर बांगो डेम में फेंक दिया। सबेरा हो जाने से शव के शेष बचे हिस्सो को घर में छिपाकर रखा था जिसे 03.07.2024 की रात्रि लगभग 11 बजे स्प्लेंडर मोटर साईकिल से गोपालपुर डेम में फेंक कर घर वापस आ गये। मृतक वसीम द्वारा पहनी हुई सोने की चैन और अन्य सामान घर में छिपा दिया।

मृतक के 3 लाख रुपये ट्रांसफर किया

प्रेमिका को मृतक के मोबाईल का पासवर्ड पता रहने से वसीम के मोबाईल के यूपीआई आईडी चेक करने पर खाते में 3 लाख रूपये था जिसे अपने तथा कुछ अन्य खातों में ट्रांसफर कर प्रेमिका के लिए ज्वेलरी तथा अपने लिए मोबाईल व किराये बोलेरो का पेमेंट कर दिया। आरोपी रजा खान पिता अब्दुल सत्तार उर्फ बादशाह उम्र-20 वर्ष निवासी-बांसटाल चैतमा थाना-पाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर उड़ीसा से ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया जाकर आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कत्ता, मोटर सायकल एवं मृतक का मोबाईल जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर प्रकरण की सहअभियुक्ता विधि से संघर्षरत बालिका की सामाजिक प्रास्थिति फार्म भरवाकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक चमन लाल सिन्हा, चौकी प्रभारी चैतमा चन्द्रपाल खाण्डे, विमलेश भगत, ASI पुरसोत्तम उइके, आरक्षक अनिल कुर्रे, आशीष साहू तथा सायबर टीम के प्रआर राजेश कंवर, चन्द्रशेखर पाण्डेय, आर. रवि चौबे, डेमन ओग्रे, बिरकेश्वर प्रताप सिंह, आलोक टोप्पो, सुशील यादव, मआर. सुशमा डहरिया एवं थाना पाली/चौकी चैतमा के कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *