चैतमा उचित मूल्य दुकान का किया गया जांच

Chaitma fair price shop inspected

खाद्यान्नों के भंडारण का किया गया सत्यापन

कोरबा 20 जून 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में विकासखण्ड पाली के चैतमा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित दुकान का संचालक और हितग्राहियों की उपस्थिति में जांच किया गया। दुकान में भंडारित चांवल, शक्कर की मात्रा का ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टॉक सत्यापन के साथ ही अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। जांच के दौरान संचालक द्वारा स्टॉक रजिस्टर का उचित संधारण नहीं पाया गया। इस हेतु संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं दो दिवस में पंजी संधारित कर एसडीएम पाली के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।