बस्तर /स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का तृतीय महाधिवेशन बस्तर में हुआ सम्पन्न जगदलपुर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में बस्तर की पारंपरिक मांदर की थाप की धुनों के साथ हुआ रिमझिम बारिश की फुहारों साथ अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कवासी लखमा आबकारी एवं उद्योग मंत्री व बस्तर सम्भाग प्रभारी छत्तीसगढ़ शासन के रेखचन्द जैन विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ,छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा बोर्ड के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार ,इंद्रावती विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजीव शर्मा , शहर की मेयर सफिरा साहू नगरनिगम सभापति कविता साहू विशिष्ट अतिथि केदार जैन अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों का जैसे ही टाउन हॉल में आगमन हुआ 3000 की भीड़ में उपस्थित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको ने तालियों की करतल ध्वनि के साथ कवासी दादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया गया जिससे सभागार पूरा गुंजायमान हो गया ,मंचासीन सदस्यों की उपस्थिति के बीच बस्तर संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कार्यक्रम के उद्देश्य प्रस्तावना को अतिथियों के समक्ष रखा जिसके बाद जैसे ही संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने मंच से अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के 5500 उप स्वास्थ्य केंद्रों में हमारे 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सरकार की स्वास्थ्य विभाग की जनयोजनाओ को पहुंचाते है काग्रेस के घोषणापत्र में शामिल 10 मांगों में 9 मांगे पूरी हो गयी घोषणापत्र में हमारी मांगो के सम्बंध में उल्लेख है इसको अतिशीघ्र पूरा करवाने कहा टार्जन गुप्ता जी ने कहा बाकी राज्यो में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको को मिलने वाले वेतनमान और छत्तीसगढ़ में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको को मिलने वाले वेतनमान का तुलनात्मक विवरण दिया टार्जन गुप्ता ने कहा कि 1 तरफ प्रदेश के अन्य कर्मचारी संगठन आंदोलन पर उतारू है ,मुर्दाबाद के नारे लगा रही है उस बीच हमारा संगठन गांधी के आदर्शों पर चलते हुए नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लिए हुए अधिवेशन कर रही है तो निश्चित तौर पर हमारी मांगो को जल्द ही पूरा किया जाए मंचासीन अतिथियों में राजीव शर्मा अध्यक्ष इंद्रावती विकास प्राधिकरण ने कहा कि आप सब हमारे भाई है ,आप सब तपती धूप से लेकर भीगते बारिशों में भी आमजन तक सेवा देते है जिसके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है आपकी सेवा का सम्मान जरूर मिलना चाहिए इन दो दिनों में अगर भुपेश बघेल जी बस्तर में होते तो आज ही मांगो के सम्बंध में चर्चा हो जाती आपकी मांगे जायज है बहुत जल्द आपकी मांगे पूरी होगी,
जगदलपुर विधायक रेखचन्द ने कहा कि माता पिता के बाद अगर कोई भगवान है तो आप लोग है क्योंकि जिस कोविड के समय लोग डर के घरों में छिपते थे तब आप लोगो ने घर घर जाकर लोगो को टीका लगाया आप सब निस्वार्थ रूप से सेवा में लगे हुए है कवासी लखमा के नेतृत्व में आप की मांगों के सम्बंध में जल्द ही सीएम से चर्चा होगी ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवासी लखमा उद्बोधन के लिए आये सभी ने कवासी दादी जिंदाबाद के नारों से पूरा सभागार गूंज गया उन्होंने महाधिवेशन की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य कर्मचारी संगठनों को आप से सीखना चाहिए आप आंदोलन नही कर रहे जो अच्छा है मैं झूठ बोलने वाला आदमी नही हूँ आप की मांगे जायज है आपकी मांगो के सम्बंध में जल्द ही मुख्यमंत्री जी से चर्चा करूंगा और 1 सप्ताह के अंदर आप सबको खुशखबरी मिलेगा आप सब जंगल पहाड़ो में नदी नालों को पार करते हुए सेवा देते है बस्तर मलेरिया मुक्त हो गया मातृ मृत्यु दर में कमी आयी है ये आप सब की वजह से सम्भव हुआ है , स्वागत से कवासी लखमा गदगद नजर आए जब तक उनका उद्बोधन चला तब तक कवासी दादी जिंदाबाद के नारे लगते रहे |
सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर संघ ने उनके पहुँचने का साधुवाद किया |
उपरोक्त जानकारी कोरबा जिला अध्यक्ष पन्ना लाल पटेल जिला आईटी सेल प्रभारी सुनील शर्मा व सह प्रभारी लव देवांगन ने दी है