CG: नगरी निकाय चुनाव के पहले वार्डो का होगा परिसिमन, नगरी निकाय एवं विकास विभाग ने किया आदेश जारी…

cg: Wards will be delimited before the municipal body elections, Municipal Body and Development Department has issued an order…

रायपुर.छत्तीसगढ़ में विधनसभा और लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव तैयारी शुरु हो गई है, लेकिन चुनाव से पहले प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में वार्डों का आबादी के हिसाब से परिसीमन किया जाएगा, नए परिसीमन में ज्यादा आबादी वाले वार्डों के वोटर्स का नजदीक के कम आबादी वाले वार्डों में समायोजन किया जाएगा,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के नाम वार्डों के परिसीमन करने का आदेश जारी किया है,