CG TI TRANSFER : पूंजीपथरा थाने का प्रभार मिला राकेश मिश्रा को, SP ने 4 निरीक्षकों का किया तबादला, देखें लिस्ट…

cg ti transfer: Rakesh Mishra got the charge of Punjipathra police station, SP transferred 4 inspectors, see list…

रायगढ़, 14 जून । जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुलिस महकमा में सर्जरी करते हुए 4 थाना प्रभारियों के प्रभार बदले हैं।

पूंजीपथरा थाना में पदस्थ प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को कोतरारोड़ थाना प्रभारी, प्रभारी जिला विशेष शाखा में पदस्थ कुमार गौरव साहू को खरसिया थाना प्रभारी बनाया गया है, इसके अलावा सीताराम धु्रव को रक्षित केन्द्र रायगढ़ से कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है।