बस्तर 14 जून 2024। दो अलग-अलग घटनाओं में तीन जवान घायल हो गये। पहली घटना नारायणपुर में हुई, जहां IED की चपेट में आकर दो जवान घायल हो गये, वहीं बीजापुर में भी एक जवान IED की चपेट में आकर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिला के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मोहंदी के मध्य जंगलों में एरिया डॉमिनेशन में आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की टीम निकली थी l
सर्चिंग के दौरान दिनांक 14.06.2024 के प्रातः लगभग 06:30 बजे ग्राम कुतुल के पास माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये आईईडी विस्फोट होने से स्फ्लिंटर लगने से आईटीबीपी के दो जवानों को आंशिक चोट आई है। घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।
वहीं एक अन्य घटना बीजापुर से आयी है। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 10/06/2024 को जिला बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा की टीम थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नेशनल पार्क एरिया में अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान दिनांक 14/06/2024 को थाना मद्देड क्षेत्रार्न्गत ग्राम बन्देपारा के जंगल में माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED विस्फोट होने से स्पिलंटर लगने से 01बीजापुर DRG जवान को आंशिक चोट आई है । घायल जवान की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है । क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है l विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जायेगी l