CG- लिव इन में रहने वाली महिला ने ही आशिक के साथ कर दिया कांड, बंद कमरे में घटी वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

CG- The woman living in a live-in relationship committed a crime with her lover, police revealed the incident that happened in a closed room

भिलाई 18 अगस्त 2024। लिव इन में रह रही महिला ने ही मोहन की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र का है, जहां चौहान बाड़ी में चौकीदार मोहन साहू की हत्या कर दी गयी थी। दरअसल पुलिस को 12 अगस्त 2024 को बाड़ी मालिक ने  सूचना दी थी। एक व्यक्ति की लाश मिली है। बाड़ी मालिक ने बताया कि चौकीदार मोहन साहू का कमरे में बाहर से ताला लगा है। जिसके बाद उसने फोन लगाया तो अंदर फोन बजाने की आवाज सुनाई देने लगी उसने ध्यान से जब दरवाजे में काम लगाकर सुन तो मोहन साहू के करने की आवाज आ रही थी।

घटना की सूचना डायल 112 को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम वहां पहुंची और दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसी। जहां अंदर गंभीर हालत में मोहन साहू पड़ा हुआ था। जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, जिसके बाद पुलिस को ये जानकारी मिली, कि मोहन साहू पिछले कुछ महीने से एक महिला के साथ लिव इन में रह रहा है। घटना के बाद से महिला गायब थी, जिसकी वजह से शक पुलिस का उस महिला की तरफ गया। पुलिस के मुताबिक उड़ीसा के बरगढ़ का रहने वाला मोहन साहू पिछले तीन सालों से ग्राम चुन कट्टा की चौहान बाड़ी में चौकीदारी का काम करता है, तो वही एक माह पहले मोहन साहू अपने साथ किसी द्रौपदी रानी नाम की महिला को रख लिया था।

बाड़ी के  मालिक हितेंद्र सिन्हा ने जब उस से पूछा तो, उसने कहा कि द्रौपदी को पत्नी बना लिया है और अब उसी के साथ रहेगा। रोज की तरह ही 11 अगस्त की रात मोहन साहू ने जमकर शराब पी और आपस में उनका विवाद भी हुआ। दरअसल मोहन साहू शराब पीने का आदी था और जब द्रौपदी से मना करती तो वह कहता कि उसकी अश्लील वीडियो बना लेगा और उसे उसके पति के पास भेज देगा जो की तीव्रता का रहने वाला है। इसी बात से तंग इसी बात से तंग आकर द्रौपदी साहू ने सब्बल से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी, उसका मोबाइल और अपना बैग को लेकर कमरे में बाहर से ताला लगा कर वहां से भाग गई।

मोहन साहू के हत्या बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से और बड़ी मालिक से पूछताछ की, तो बड़ी मलिक ने बताया कि मोहन द्रोपती नाम की महिला के साथ रहता था, जिसके बाद तकनीकी आधार पर द्रोपति की पताशाजी की गई और पुलिस ने द्रौपदी को ढूंढ निकाला फिलहाल आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है, तो वही उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इसके बाद हत्या में प्रयुक्त सब्बल को भी जप्त कर लिया।