CG- तमंचे की नोंक पर 27 लाख की लूट, कारोबारी के आफिस में घूसकर लूटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

CG- Rs 27 lakhs looted at gunpoint, robbers entered the businessman's office and committed the crime

रायपुर 12 जून 2024। राजदानी रायपुर में दिन दहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। एक कारोबारी से हथियार की नोंक पर 27 लाख रुपये लूट लिये गये। वारदात खरोरा इलाके की है। खरोरा में व्यापारी से 27 लाख की लूट की खबर के बाद तुरंत ही पुलिस की टीम एक्शन में आ गयी। आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी गयी है।  पीड़ित कारोबारी का नाम विष्णु शर्मा है।

तिल्दा निवासी व्यापारी विष्णु शर्मा किसानों और राइस मिलर्स के बीच धान की खरीदी-बिक्री करने का काम करते हैं। वह सुबह करीब 11 बजे जैसे ही अपने खरौरा स्थित दफ्तर पहुंचे थे। इसी दौरान दो बदमाश उनके ऑफिस में घुस आए और पिस्टल निकाल ली। बदमाशों ने व्यापारी को डराकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और वहां से भाग निकले।

इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर पहुंचे थे।