CG : पुष्पा-2 की रिकार्ड तोड़ कमाई पर पड़ी लुटेरों की नजर, टॉकीज में गार्ड को बंधक बनाकर दिनभर के कलेक्शन को लूटकर भागे बदमाश

CG: Robbers eyed the record-breaking collection of Pushpa-2, the miscreants took the guard hostage in the talkies and ran away after looting the entire day's collection

दुर्ग 10 दिसंबर 2024। पुष्पा-2 देशभर में कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में इस फिल्म की कमाई पर लुटेरों की बुरी नजर पड़ गयी। बताया जा रहा है कि भिलाई के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में लुटेरों ने दिनभर के कलेक्शन को लूट कर फरार हो गये। नकाबपोश बदमाशों ने थियेटर क गार्ड को बंधक बनाकर काउंटर में रखे 1 लाख 17 हजार की लूट कर फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद अब पुलिस फरार लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

पुष्पा-2 की रिकार्ड तोड़ कमाई पर पड़ी लुटेरों की नजर

लूट की ये वारदात पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक भिलाई के मुक्ता मल्टीप्लेक्स में साउथ की सुपरहीट फिल्म पुष्पा-2 हाउसफूल चल रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात 2 बजे लास्ट शो छूटा। इसके बाद वहां का स्टाफ टॉकीज को बंद कर घर चला गया। टाॅकीज में सुरक्षा के लिए एक गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी। सोमवार तड़के करीब 4 बजे बाइक पर 2 नकाबपोश बदमाश टाॅकीज पहुंचे। टाॅकीज में घुसते ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

लेकिन दोनों ने पहले तो गार्ड को जमकर पीटा। इसके बाद उसकी गर्दन पर चाकू अड़ा कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने टाॅकीज के कैश रूम के लाॅकर से 1 लाख 17 हजार रुपए की लूट करने के बाद मौके से फरार हो गये। जिस समय लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, वहां एक लॉकर में 52 हजार और दूसरे में 65 हजार रुपए थे। दोनों लॉकर को खाली कर भाग गए। लूट की इस वारदात के बाद सुबह जब टॉकीज के स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचे, तो उन्हे इस घटना की जानकारी मिली।

स्टाफ ने टाॅकीज के अंदर जाकर कमरे का दरवाजा खोला, तो अंदर से गार्ड चिल्लाते हुए निकला। उसने पूरे घटनाक्रम की हकीकत बताई। इसके बाद स्टाफ ने मैनेजर दीपक कुमार को फोन कर लूट की जानकारी दी। जिसके बाद मैनेजर ने गार्ड के साथ पुरानी भिलाई थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। लूट की इस वारदात की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लुटेरे टॉकीज में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर निकालकर ले गए हैं। मौके से पुलिस को लूट की वारदात में शामिल आरोपियों का कोई फुटेज नहीं मिल पाया है। पुलिस की टीम टाॅकीज के आसपास लगे दूसरे कैमरों से फुटेज कलेक्टर कर लुटेरों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।