बिलासपुर,04 जुलाई 2024। 24 दिन की दुधमुंही बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या कोई और नहीं बल्कि बच्ची की मां ने ही की थी और पुलिस को गुमराह करने गायब होने की कहानी बनाई थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी का है.बता दें कि आरोपी महिला ने दो दिन पहले अपनी बच्ची की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की खोजबीन के बाद गायब बच्ची का शव कुएं में मिला था. पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान पता चला कि मासूम बच्ची की हत्या उनकी मां ने ही की थी. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि तीसरी बेटी होने पर परिवार वालों के ताने से परेशान होकर उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी।
CG News:मां ने की थी दुधमुंही बेटी की हत्या, कुएं में शव फेंककर गायब होने की रची थी कहानी
cg news: Mother had killed her infant daughter, had made up a story of disappearing after throwing the body in a well