CG : लोकसभा चुनाव से पहले जिलाबदर होंगे ढाई दर्जन से ज्यादा बदमाश

cg: More than two and a half dozen criminals will be expelled from the district before the Lok Sabha elections

एसएसपी कार्यालय ने गुंडा-बदमाशों की सूची जिला दंडाधिकारी के पास भेजी

रायपुर , 03 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की बात कह रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसएसपी ने सभी थानों के टीआई के साथ राजपत्रित पुलिस अफसरों की बैठक ली। बैठक दोपहर दो बजे से देर शाम तक जारी रही। इसी कड़ी में आदतन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई करने एसएसपी कार्यालय ने 29 गुंडा, बदमाशों की सूची जिला दंडाधिकारी के पास भेजी है।

एसएसपी संतोष सिंह के मुताबिक, उनकी प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसके लिए मादक पदार्थ की अवैध खरीद बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना है। इसके लिए निजात अभियान चलाया जा रहा है। अफसर के अनुसार जिले में क्राइम का ग्राफ कम करने के लिए बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिले के ऐसे फरार वारंटी जो दूसरे जिले में जाकर छिपे हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाकर चुनाव के पूर्व गिरफ्तारी करना है।

जिलाबदर की सूची में कई रसूखदार


जिलाबदर की सूची में इस बार कई रसूखदार बदमाश भी शामिल है, जो सट्टा संचालित करने के साथ अपने गुर्गों के माध्यम से गांजा सहित अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने का काम करते हैं। अफसर ने ऐसे सफेदपोश बदमाशों के खिलाफ भी जिलाबदर कार्रवाई करने की बात कही।

आधा दर्जन के खिलाफ जिलाबदर फाइनल स्टेज पर


एसएसपी के मुताबिक जिन 29 बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की अनुसंशा की गई है, उनमें से आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है। चिन्हांकित बदमाशों के खिलाफ एसएसपी ने जल्द ही जिलाबदर की कार्रवाई करने की बात कही।