राजनांदगांव 14 जनवरी 2024। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 19 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में मैनपावर ग्रुप सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड ग्राम वंध गुजरात के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें वर्ष 2017 से 2023 तक आईटीआई, 12वीं व डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु 29 वर्ष तक के उम्मीदवार अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ सम्मिलित हो सकते है।
CG JOB: ITI और 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, प्लेसमेंट कैंप में इंटरव्यू के जरिये होगा चयन
cg job: Job opportunity for ITI and 12th pass youth, selection will be done through interview in placement camp.