जांजगीर-चांपा, 09 जनवरी 2025(वेदांत समाचार):- जांजगीर-चांपा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बलवंत बंजारे (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि रोझनडीह थाना पामगढ़ का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रुपये को बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्रीमान विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।