छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के चार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी है,जारी किए गए आदेश के अनुसार 2022 बैच के आईपीएस आकाश श्रीमाल को जगदलपुर, आईपीएस अजय कुमार को सिविल लाइन रायपुर, आईपीएस अक्षय प्रमोद को नगर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, आईपीएस विमल कुमार पाठक को सीएसपी दर्री बनाया गया है।
CG IPS Transfer : प्रदेश के चार आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
cg ips transfer: Four IPS officers of the state got posting, who got where responsibility