CG:भीषण सड़क हादसा,कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, मौके पर 2 की गई जान, 3 की हालत गंभी

CG: Horrible road accident: Car and pickup collide violently, 2 died on the spot, 3 in critical condition

अम्बिकापुर, 11 मई 2024। देर रात भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, हादसा उस वक्त हुआ, जब दो वाहनों में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। ये टक्कर कार और माल वाहक गाड़ियों में हुई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे के बाद गाड़ी में फंसे डेड बॉडी को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। घटना Nh 43 में बतौली थाना क्षेत्र के शांति पारा इलाके की है। तीनो घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पुलिस जुटी हुई है।