रायपुर 1 अप्रैल 2024। राज्य में मतदान के दिन अवकाश रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 19 अप्रैल को जहां बस्तर लोकसभा क्षेत्र में छुट्टियां रहोगी, वहीं दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में छु्टटी होगी। जबकि 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा के तहत आने वाले जिलों में छुट्टी होगी।