CG:पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर

cg: Encounter between police and Naxalites, news of many Naxalites being killed

सुकमा,09 जनवरी 2025 । सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ की खबर आ रही है. डीआरजी और कोबरा के जवानों के साथ चल रहे इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. इसकी पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है.

मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सलियों की सही संख्या का पता चलेगा.

बता दें कि बीते दिनों बीजापुर के अंबली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था, जिसमें दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान सहित 1 ड्राइवर शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वयं दंतेवाड़ा जाकर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया था. इसके साथ एक बार फिर से नक्सलवाद को प्रदेश से समूल जड़ समेत खत्म करने का संकल्प दोहराया था.