CG : सहकारी बैंक स्टाफ ने अपने ही बैंक के खाता धारकों के खाते से पार कर दिये 52 लाख रूपयें, पुलिस ने 2 को किया अरेस्ट

CG: Cooperative bank staff transferred Rs 52 lakh from the accounts of their own bank account holders, police arrested 2

रायपुर 22 जून 2024। राजधानी रायपुर के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के खाता धारकों के खाते से लाखों रूपये गबन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक की जांच में हुए इस खुलासे में बैंक के अधिकारी और स्टाफ ने मिली भगत कर 52 लाख रूपये पार कर दिये थे। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने बैंक के खाता धारकों के खाते में सेंध लगाने वाले 2 आरोपी बैंक कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रायपुर के मौहदापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक जिला संहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मौहदापारा में शाखा प्रबंधक के पद पदस्थ शरद चंद्र गांगने ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है। उन्होने बताया कि बैंक की विजिलेंस सेल द्वारा 23 अगस्त 2023 को बैंक की शाखा सी.ओ.डी. में निरीक्षण के दौरान शाखा में पदस्थ कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर और शाखा के सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे के बचत खाता का परीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि दोनों के खातों में मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक आर्थिक लेन-देन किया गया था। जांच में सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे,चन्द्रशेखर डग्गर और संजय कुमार शर्मा द्वारा अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान अलग-अलग तिथियों में शाखा के अन्य खातेदारों के खातो से अत्याधिक राशि का आहरण कर लिया गया।