CG: कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, कांस्टेबल के पिता SP office में है पदस्थ, सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू

cg: Constable shot himself, constable's father is posted in SP office, investigation started on the basis of suicide note

रायगढ़ 11 मई 2024। रायगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है। एक कांस्टेबल ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली है। कांस्टेबल की हालत बेहद नाजुक है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरक्षक का नाम सनी मालाकार है। सनी ने रायफल से खुद को गोली मारी है।
जानकारी के मुताबिक जवान रायगढ़ के जुट मिल थाने में पदस्थ है। सनी मालाकार के पिता त्रिलोचन मालाकार भी एसपी ऑफिस में पदस्थ है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।


पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है या फिर आत्महत्या की कोशिश की, कुछ अलग वजह है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस सुसाइड नोट की जांच के बाद ही कुछ कह पाने की स्थिति में है, इधर घटना की सूचना के बाद आरक्षक के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।