CG ब्रेकिंग : मुरूम खदान धसने से मलबे में दबे मजदूर, एक की मौत 2 को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर, हालत गंभार

CG Breaking: Workers buried under debris after a sand mine collapses, one dead, 2 rescued, condition critical

जीपीएम 20 मई 2024। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुरूम खदान में खुदाई करने के दौरान अचानक खदान का उपरी हिस्सा धसक गया। इस घटना में नीचे खुदाई कार्य में लगे तीन मजदूर मरूम के मलबे में दब गये। इस घटना में एक मजदूर की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दोनों मजदूरों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जीएमएम जिला में ये हादसा आज गौरेला थाना क्षेत्र के दर्री में घटित हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त ग्रामीण दर्री स्थित मुरूम खदान के निचले हिस्से में मुरूम खनन का काम कर रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपरी हिस्से से मुरूम भर भराकर नीचे आ गिरी। खदान का एक हिस्सा धसकने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। वहीं मलबे में तीन मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन फानन में मुरूम के मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में मलबे के अंदर से निकाला गया।

इस घटना में दिनेश धुर्वे नामक एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मुरूम का खनन अवैध रूप से किया जा रहा था, या फिर किसी की लीज जमीन पर वैधानिक तरीके से मुरूम खनन का काम कराया जा रहा था ? इस बात की अभी जांच करायी जा रही है। मामले की जांच के बाद इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।