CG ASI Suspended : वर्दी में डांस कर रही लड़कियों के साथ लगाया ठुमका, वीडियो हुआ वायरल,एसपी ने किया निलंबित देखें वीडियो

CG ASI suspended: He danced with the girls in uniform, the video went viral, SP suspended him, see the video

जांजगीर-चांपा, 03 अक्टूबर।ग्रामीणों की ओर से डांस आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें एएसआई फूलेश्वरसिंह सिदार रात्रि गश्त के दौरान पहुंच गए। इस दोरान आर्केस्ट्रा में लड़कियों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाने लगी, कुछ देर तक तो एएसआई अपनी ड्यूटी करते रहे,

लेकिन वो ज्यादा देर तक अपने आप को राेक नहीं सके और मंच पर चढ़कर नृत्य कर रही लड़कियों के साथ खुद वर्दी में डांस कर रही लड़कियों के साथ जमकर ठुमका लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद उक्त कृत्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने दोषी एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार को सस्पेंड कर दिया है।