CG- जल्द होगी नियुक्ति: “असिस्टेंट प्रोफेसर में 7 सालों से नहीं मिल रही नियुक्ति” मुख्यमंत्री बोले, आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई करेंगे

CG- Appointment will be done soon: “There is no appointment in Assistant Professor for 7 years” Chief Minister said, will take action on the application soon

रायपुर, 27 जून 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में गुढ़ियारी से बबीता पांडे और उनके पिता आवेदन लेकर आए। उन्होंने बताया कि 7 साल पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आदेश किया गया था। इसके बावजूद भी अब तक नियुक्ति नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकरण की जांच उच्च शिक्षा विभाग से कराएंगे और नियमानुसार इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

बबीता पांडे के साथ उनके पिता भी आए थे। पिता ने कहा कि मेरी बिटिया जूलॉजी विषय से पीएससी परीक्षा में शामिल हुई थी। 7 साल पहले रिजल्ट आया और बिटिया पास हुई। हमें बहुत उम्मीद थी कि शीघ्र ही नियुक्ति मिल जाएगी। हमने इसका इंतजार किया लेकिन नियुक्ति नहीं मिल पाई। हम लोग कोर्ट में भी गए। कोर्ट ने हमें राहत मिली लेकिन हमारे प्रकरण पर कार्रवाई नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि आश्वस्त रहें। प्रकरण पर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।