CG- 144 लागू रहेगा: बलौदाबाजार में शाम 4 बजे से धारा 144 लागू, कलेक्टर ने बढ़ायी मियाद

cg- 144 will remain in force: Section 144 implemented in Balodabazar from 4 pm, collector extended the time

रायपुर 17 जून 2024। बलौदाबाजार में अभी स्थिति तो सामान्य है, लेकिन प्रशासन और पुलिस अभी भी हालात पर नजर बनाये हुए हैं। लिहाजा, बलौदाबाजार के नगरपालिका क्षेत्र में धारा 144 अभी लागू रहेगा। जानकारी पहले 10 जून से 16 जून तक रात के 9 बजे से 12 बजे तक धारा 144 लागू करने का आदेश था, लेकिन अब उस मियाद को बढ़ा दिया गया है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने नया निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक शाम के 4 बजे से 20 जून की रात के 12 बजे तक नगरपालिका क्षेत्र में धारा 144 लागू किया है। इस निर्देश के बाद 5 लोगों से ज्यादा की जुटान प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं हो सकेगी। वहीं अस्त्र-शस्त्र के साथ कोई भी नहीं चल सकेगा। ये आदेश आज से ही लागू कर दिया गया है।