CG- बाल सुधार गृह से 10 अपचारी बालक फरार, पहले खिड़की तोड़ी, फिर दीवार फांदकर हुए गायब

CG- 10 juvenile delinquents escaped from juvenile home, first broke the window, then disappeared by jumping over the wall

रायपुर 29 जून 2024। बाल सुधार गृह की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है। सुधार गृह में बंद 10 अपचारी बालक फरार हो गये हैं। रायपुर के माना बाल सुधार गृह की ये घटना बतायी जा रही है। घटना के बाद अब पुलिस अपचारी बच्चों की तलाश में जुट गयी है। जो बच्चे फरार हुए हैं, वो सभी अलग-अलग आरोपों में जेल में बंद थे।

घटना रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह का है, जहां गंभीर आरोपों में बंद 10 अपचारी बालक फरार हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक दीवार फांदकर सभी 10 अपचारी बालक फरार हुए हैं। फरार हुए अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी है। जानकारी के मुताबिक अपचारी बालक पहले खिड़की तोड़कर बाहर निकले और फिर दीवार फांदकर फरार हो गये।

आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है। बाल सुधार गृह से इस तरह की घटनाएं आती रही है। माना स्थित बाल सुधार गृह में कई बार अपचारी बालक सुरक्षा में सेंध लगाकर भागने में कामयाब हुए हैं। एक बार फिर सुरक्षा की पोल खुल गयी है। पुलिस की अलग-अलग टीम अपचारी बालकों की तलाश कर रही है।