सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में प्रवेश उत्सव”

Ceremonia de admisión en Saraswati Shishu Mandir Darri"

कोरबा/सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में 1 जुलाई को प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद श्रीमती प्रीति शर्मा, दिनेश शर्मा, समिति के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद स्वर्णकार, विद्यालय के प्राचार्य नवलकिशोर शुक्ला रहे ,कार्यक्रम मे नव प्रवेशित बच्चो को तिलकवंदन कर पुस्तक प्रदान किया गया। तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाए दी व निरंतर पढ़ाई को महत्व देते हुए लक्ष्य को ध्यान में रखने को कहा | इस अवसर पर  स्वर्णकार ने बच्चो को व शुभकामनाए दी |

इस अवसर पर सभी भैया बहन उत्साहित दिखाई दिए | नवल किशोर शुक्ला ने बच्चो को पढ़ाई के प्रति उत्साह बनाए रखने को कहा । कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार गुप्ता ने किया, आभार प्रदर्शन श्रीमातिरी सुषमा बारस्कर के द्वारा किया गया | प्रवेश उत्सव मे श्रीमतिः लक्ष्मी पांडे, श्रवण कुमार गुप्ता, आशीष शाह, हेमलता साहू, स्वाति पाठक, सुधा पांडे, माधुरी देवांगन, सुषमा यादव, शांति कैवर्त,

देविका रानी पटेल, सरिता भारिया, आकांक्षा निर्मलकर, संगीता अहिरवार, रुकमणी देवांगन, विनोद गुप्ता, आरजू सहीस, पूजा ठाकुर उपस्थित रहे।