मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का के संदेश ‘‘विष्णु की पाती’’ का किया गया वाचन
कोरबा 20 दिसम्बर 2024/ प्रशासन गांव की ओर के तहत आज जिला पंचायत कोरबा के प्रांगण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत लखपति दीदी बनने के विषय पर, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा के माध्यम से अभिसरण कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गई एवं आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संदेश विष्णु की पाती का वाचन किया गया। इस अवसर जिला पंचायत के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।