मरवाड़ी युवा मंच, दर्री-जमनीपाली-जैलगांव द्वारा स्वतंत्रता दिवस उत्सव

Celebración del Día de la Independencia a cargo del Foro de Jóvenes Marwari, Darri-Jamnipali-Jailgaon

कोरबा/दर्री मरवाड़ी युवा मंच, दर्री-जमनिपाली-जैलगांव द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सीएसईबी स्थित बीकन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया  गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसमें तिरंगे के सम्मान में सभी उपस्थितजन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गए। ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के बच्चों के बीच बिस्किट वितरित किए गए,

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, प्रांतीय खेलकूद प्रभारी विकास अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य अरुण केडिया, कोषाध्यक्ष बलकिशन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अक्षत अग्रवाल, संस्थापक सचिव आशीष अग्रवाल तथा पूर्व सचिव आशीष अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने स्वतंत्रता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनों से राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया।

मंच के सदस्यों ने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसे हर नागरिक को संजोना और निभाना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों की देशभक्ति भावना और उत्साह देखते ही बन रहा था। अंत में सभी ने ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ समारोह का समापन किया।