बालको इंटक कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, CEO राजेश कुमार ने किया ध्वजारोहण

Celebración del 79.º Día de la Independencia en la oficina de BALCO INTUC, el director ejecutivo Rajesh Kumar izó la bandera

कोरबा / इंटक कार्यालय में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि बालको के CEO एवं पूर्ण कालिक निदेशक श्री राजेश कुमार जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कैप्टन धनंजय मिश्रा प्रमुख प्रशासन बालको श्री आनंद सोनी प्रमुख वित विभाग बालकों श्री सुधीर कुमार उप प्रमुख मानव संसाधन प्रमुख कर्मचारी संबंध श्री विजय चंद्रा श्री विजय साहू प्रमुख CLMS एवं IR एवं श्री भारतेन्दु पांडे प्रमुख सुरक्षा अधिकारी श्री सुमन्त जी प्रमुख नगर प्रशासन बालको उपस्थित हुए ।
             मुख्य अतिथि द्वारा शांति का संदेश देते हुए उद्बोधन के पूर्व बैलून  छोड़ा गया ।
                  स्वागत भाषण के रूप में संघ के महासचिव श्री जय प्रकाश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इंटक यूनियन सदा मजदूर हित एवं सयंत्र हित में वर्ष 1968 से लगातार कार्य कर रहा है हम मुख्य अतिथि के समक्ष स्थानीय लोगो को रोजगार एवं बालको टाउनशिप के विकास हेतु अनुरोध किया गया ।
               तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार जी CEO एवं पूर्ण कालिक निदेशक ने अपने संबोधन में कहा की बालको एक मिलियन टन एल्युमिनियम उत्पादन की ओर अग्रसर है हम बालको से जुड़े सभी के उतरोत्तर विकास हेतु प्रयासरत है एवं बालको के समस्त कर्मचारियों को नया टाउनशिप के साथ सौंदर्यीकरण एवं उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा आदि अनेक सुविधाएं बढ़ाने हेतु पूर्ण प्रयास कर रहे है ।
           इस कार्यक्रम में बालको इंटक के वरिष्ठ पदाधिकारी समस्त कार्यकारिणी सदस्य संघ के बहुत अधिक मात्रा बालको संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत सदस्यगण प्रतिनिधि सदस्यगण उपस्थित हुए इंटक यूनियन द्वारा संचालित बाल सदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्लाटून कमांडर टीम द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई ।
            अंत में कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित श्री रमेश जांगिड ने किया ।।