CBSE 12th Result 2024: घोषित हुआ सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 87.98% पास, लड़कियों ने मारी बाजी,इस सीधे लिंक से अभी चेक करें अपने अंक

cbse 12th result 2024: CBSE Board 12th result declared, 87.98% pass, girls outdo boys, check your marks now from this direct link

CBSE 12th Result 2024 : सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 12वीं के छात्र तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसदी रहा है। टॉपर की घोषणा नहीं हुई है।सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे। साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए है । इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है ।

यहां करें चेक

छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट ( results.cbse.nic.in ) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।