CBI की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में इस अफसर पर कसा शिकंजा

रायपुर 9 सितंबर 2024। सीबीआई ने सोमवार को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केस दर्ज किया है। वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग महालेखाकार के प्रधान कार्यालय के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि ”आरोपी ने 13 जुलाई 2006 को SO पद पर ग्रेड वेतन 4800 में नौकरी ज्वाइन की थी. नौकरी ज्वाइन करने के बाद उसने कथित तौर पर हर साल कृषि भूमि आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्ति अर्जित की है”.

उक्त अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही तलाशी ली गई है. आरोपी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसने जानबूझकर अपराध करके खुद को अवैध रूप से समृद्ध किया है. आरोपी ने अपनी आय के स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की है. आरोपी ने 31 अगस्त 2007 से 31 मई 2024 तक की अवधि में अपने और पत्नी के नाम पर 3 करोड़ 89 लाख 53 हज़ार 980 रुपए की चल अचल संपत्ति खरीदी है.”