कोरबा 28 दिसंबर 2024। कोरबा में नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार जिंदा जला। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 बी पर ग्राम लमना के पास भीषण हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार में भिड़ंत के बाद ट्रक के नीचे कार दब गयी। जिससे कार का फ्यूट टैंक फट गया और दोनों गाड़ियों में आग लग गयी। इस भीषण हादसे में दो से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है,
भीषण सड़क हादसा बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम लमना के पास आज दोपहर के वक्त हुआ है,अंबिकापुर की तरफ से तेज रफ्तार कार आ रही थी। ग्राम लमना के पास मोड़ पर दूसरी तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिससे अनियंत्रित ट्रक कार के उपर ही पलट गया। इस हादसे में कार का फ्यूल टैंक के फटने से कार में आग लगने के बाद ट्रक में भी आग लग गयी। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग पर काबू पाने दमकल वाहन को भी मौके पर बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक के नीचे कार के दबे होने के कारण पुलिस कार में दबे लोगों को बाहर नही निकाल पायी, रेस्क्यू आपरेशन चलाकर ट्रक को हटाने के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला जा सका। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में दो लोगों के मौजूद होने की पुष्टि हुई है। पीछे की सीट पर कितने लोग बैठे थे अभी ये स्पष्ट नही है। स्थानीय लोग आशंका जता रहे है कि इस भीषण हादसे के बाद कार में आग लगने के कारण अंदर मौजूद लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी होगी। फिलहाल बांगो पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।