कार ने पिकअप को मारी टक्कर,25 से ज्यादा मजदूर घायल,3 की हालत गंभीर

Car hits pickup, more than 25 workers injured, 3 in critical condition

धमतरी 31 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ के धमतरी हुए भीषण सड़क दुर्घटना में 29 लोगों की घायल होने की खबर है, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी, वहीं वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुरूद में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा कुरूद के सांधा चौक में उस वक्त हुआ जब करीब तीस मजदूरों महिला, पुरुष से भरी पिकअप वाहन बारना गांव से खेती कार्य करने कन्हारपुरी जा रहे थे, उसी दौरान दल्ली राजहरा से एयरपोर्ट जा रही हैरियर कार ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिकअप पलट गई और उसमें सवार कई मजदूर घायल हो गए वहीं तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है, इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में पिकअप सवार महिला, पुरूष सहित 29 लोग घायल हुए हैं,जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई वहीं कार सवार महिला की भी घायल होने की खबर है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जॉच में जुट गई है।