पत्रकार की हत्या के विरोध में दर्री प्रेस क्लब द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च दोषियों पर निंदा कर कड़ी कार्रवाई की मांग,श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

Candle march taken out by Darri Press Club in protest against the murder of the journalist, condemnation of the culprits and demand for strict action, condolence meeting organized

कोरबा/बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उनके शव को सेप्टिक टैंक में छुपाने को लेकर प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश है,निर्मम हत्या के विरोध में और उनकी याद में शनिवार शाम 7 बजे दर्री प्रेस क्लब के सदस्यों ने जैलगांव चौक पर श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च निकला,जिसमें दर्री के पत्रकारों, ने हिस्सा लिया।इस मौके पर पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा की,निर्भीक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।

 इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारों को कड़ी कार्रवाई की मांग की,वही पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून का सख्ती से लागू करने की मांग की है यहां के पत्रकार का कहना है कि यह घटना किसी एक पत्रकार के ऊपर नहीं अपितु लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किया गया गहरा वार है ।उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र पर हमला है, बल्कि समाज के सच को सामने लाने वालों के खिलाफ भी एक गंभीर चेतावनी है।श्रद्धांजलि सभा में दर्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, संरक्षक सुधीर जैन सचिव संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष अजय राय,उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू,मणिपाल निंजा, सह सचिन अशोक अग्रवाल,विकास तिवारी बालकृष्ण मिश्रा भागीरथी उपस्थित रहे