रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी जमनीपाली कोरबा की ओर से कैंसर जागरुकता प्रोग्राम”..

कोरबा/विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 2025 तक प्रतिवर्ष १५.७ लाख कैंसर मरीजों की संख्या होगी जो की एक गंभीर चिंता का विषय है
रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी जमनीपाली कोरबा की ओर से कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह प्रोग्राम हर साल रखा जाता है ताकि महिलाओं को इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके आज के इस प्रोग्राम में डॉ रितेश सुनहरे द्वारा यह बताया गया की कैंसर कैसे और क्यों होता है उसका उपचार कैसे होता है किस तरह स्वस्थ और एंटीऑक्सीडेंट भोजन लेना चाहिए कैसे अपनी दिनचर्या रखनी चाहिए दवाइयां और उपचारों के साथ-साथ कैंसर के मरीजों को भावनात्मक सकारात्मक सहायता की भी आवश्यकता होती है समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया कैंसर विजेता ने बताया गया कि कैंसर न केवल बीमारी है बल्कि मानसिकता भी है अगर हम ठान ली की कैंसर को हराना है तो कैंसर हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता महिलाएं खास तौर पर अपना ध्यान नहीं रख पाती हैं घरेलू कामकाजों में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि अपने शरीर में उठने वाली तकलीफों और कई तरह के लक्षणों को अनदेखा कर देती हैं जो की ध्यान देने योग्य होती हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं एवं अतिथियों ने दी गई जानकारी को बहुत ही सराहा एवं समय-समय पर शारीरिक जांच करवाने का आश्वासन भी दिया ।

कार्यक्रम के अंत में कैंसर के विजेताओं को उनकी साहस के लिए सम्मानित किया गया और उनके अनुभवों को साझा किया गया इस सफल आयोजन में शामिल रहे रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी जमनीपाली के अध्यक्ष डॉक्टर (श्रीमती) रीतेश सुनहरे ,उपाध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल ,सहसचिव श्रीमती मंजूषा नायर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती आरती बृजेश तिवारी मैडम, भूतपूर्व अध्यक्ष श्री डीडी अग्रवाल जी ,मंचसंचालक सत्या जी,अतिथिगण श्री मनीष अग्रवाल, श्री आशीष अग्रवाल ,श्रीमती सुषमा पांडे ,श्रीमती सत्यभामा अग्रवाल, श्रीमती आशा शर्मा, कार्यकारिणी श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्रीमती उषा खेतान ,श्रीमती मंजू अग्रवाल और समिति की समस्त महिलाएं और पुरुष शामिल रहे भविष्य में भी रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी जमनी पाली कोरबा के सदस्यों के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करते रहेंगे।