मतदाता सूची अपडेट की मुहिम तेज़ः घर-घर पहुँच कर गणना पत्रक वितरित कर रही हैं बीएलओ मालती सारथी”

Campaign to update voter list intensifies: BLO Malti Sarathi is distributing counting sheets door to door.

कोरबा 23 नवंबर 2025/ लोकतंत्र की बुनियाद को और मजबूत करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जोर-शोर से जारी है। जिले में कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में यह अभियान सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भाग क्रमांक 176 में बीएलओ श्रीमती मालती सारथी और मितानीन द्वारा लगातार घर-घर पहुँचकर मतदाताओं को गणना पत्रक दिए जा रहे हैं।

श्रीमती सारथी न केवल फार्म प्रदान कर रही हैं, बल्कि उनमें भरी जाने वाली आवश्यक जानकारी तथा संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी मतदाताओं को विस्तार से समझा रही हैं। साथ ही वह मतदाताओं की समस्याएं भी सुन रही हैं और उनका समाधान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने अपना संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिससे नागरिक आसानी से उनसे जानकारी प्राप्त कर सकें। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य अधिकाधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली बनाना है।