कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत नियुक्ति पत्र प्रदान किए

Cabinet Minister Shri Lakhan Lal Devangan provided appointment letters under the District Mineral Institute Trust

कोरबा, 29 मार्च 2025 /वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखन लाल देवांगन ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास, कोरबा की शासी परिषद की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद से विभिन्न पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। जिला खनिज न्यास मद से स्वास्थ विभाग में 25 स्टाफ नर्स, 01रेडियोग्राफर, 02मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट एवं 01 ड्रेसर सहित 29 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। मंत्री श्री देवांगन ने सभी नियुक्त कर्मचारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और स्वास्थ्य सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की। बैठक के दौरान मंत्री श्री देवांगन ने जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया और कहा कि इससे जिले के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार विधायक श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम, रामपुर विधायक श्री फूल सिंह राठिया, कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही, नगर निगम कमिश्नछर श्री आशुतोष पांडेय, वन मंडल अधिकारी कटघोरा श्री निशांत कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।