कैबिनेट की बैठक शुरू: कई अहम फैसलों पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर, तीन महीने बाद हो रही मीटिंग

Cabinet meeting begins: Cabinet may approve many important decisions, meeting is being held after three months

रायपुर 19 जून 2024। करीब तीन महीने के बाद विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।माना जा रहा है कि इस बार कैबिनेट बैठक का बड़ा फोकस कृषि पर होगा। बारिश के साथ प्रदेश में खेती किसानी के काम तेज हो जाते हैं। किसानों के लिए खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर फैसले लिए जा सकते हैं। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के साथ ही बड़ी संख्या स्टाफ के पद भी खाली हैं।

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा विभाग संभालते ही अफसरों के साथ पहली बैठक में ही इस पर चर्चा की थी। इस वजह से उन्होंने विभाग की सबसे बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहले ही चरण में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की।आज होने वाली केबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। अग्रवाल ने इसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को नोट शीट भी भेजी है। साथ ही इसे उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी मार्क किया है, ताकि शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्त विभाग की ओर से तत्काल मंजूरी मिल सके।