बिलासपुर,08 दिसंबर 2024 । निगम आयुक्त के बंगले के सामने कार चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। सकरी थाना क्षेत्र ग्राम परसदा निवासी आदित्य धृतलहरे पिता प्रहलाद (25) महाराणा प्रताप चौक के पास एचएसआरपी के नाम से ऑफिस संचालित करता है। वह घर से अपने भाई अरविंद कुमार धृतलहरे की एक्टिवा सीजी 10 बीसी 7202 से ऑफिस जा रहा था। करीब 11 बजे नगर निगम आयुक्त के बंगले के सामने रिंगरोड-2 मंगला पहुंचा था। उसी समय टाटा इंट्रा सीजी10 एडब्ल्यू 9792 ने उसकी एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।
ऑफिस के लिए निकले कारोबारी सड़क हादसे में घायल
Businessman leaving for office injured in road accident