प्रयागराज से लौट रही बस की स्कॉर्पियो से भिड़ंत, दुर्घटना में एक की मौत, 7 घायल

Bus returning from Prayagraj collided with Scorpio, one died and 7 injured in the accident

कांकेर 14 फरवरी 2025। कांकेर जिला में भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर टूरिस्ट बस लौट रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से बस की जोरदार टक्कर हो गयी। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं 7 लोग घायल भी हुए हैं। घटना एनएच-30 पर तारसगांव कटिंग लखनपुरी के पास की है।

जानकारी के मुताबिक यात्री बस में सवार 15 यात्रियों में से 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं स्कॉर्पियो में सवार प्रेम लाल मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक प्रेमलाल मरकाम सुकमा के छीनगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। दूसरी ओर से स्कॉर्पियो में सवार लोग जगदलपुर से रायपुर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि स्कार्पियों सवार लोग उनके परिवार में किसी हादसे की खबर मिलने के बाद रायपुर के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान यात्री बस और स्कार्पियों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टूरिस्ट बस के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में सवार अन्य दो लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। वहीं इस हादसे में बस में सवार 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हे पुलिस की मदद से चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।