हादसा : वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, दर्जनों श्रद्धालु घायल

Bus going to Vaishno Devi falls into a ditch, dozens of devotees injured

जम्मू के मंडा जू (Manda Zoo) क्षेत्र में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे कई श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी यह बस जम्मू के मंडा जू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के पीछे के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि बस के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ.

राहत एवं बचाव कार्य जारी

हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे गए हैं. घायलों को GMC जम्मू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है