बस में महिला के साथ, कंडक्टर ने किया हैवानियत…

Bus conductor commits brutality on woman...

एमपी,29अक्टूबर। ग्वालियर रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में उस समय सनसनी फैल गई जब बस कंडक्टर ने एक विवाहित महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति से विवाद के बाद शिवपुरी से भिंड लौट रही थी. आरोपी बस कंडक्टर विष्णु ओझा ने उसे झांसे में लेकर बस में बैठाया और रात में बस खाली होने पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

महिला ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाकर आरोपी को बस स्टैंड से ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दरअसल, भिंड जिला की रहने वाली एक 27 साल की महिला की शादी छह साल पहले शिवपुरी निवासी एक युवक से हुई थी. दोनों का दो साल का एक बेटा भी है, पर कुछ समय से महिला का पति उसे प्रताड़ित कर रहा था.

जिस पर उसने शिवपुरी देहात थाना में शिकायत की थी और अभी भिंड कोर्ट में पति से भरण पोषण का केस चल रहा है. कोर्ट में लगातार तारीख पर पति नहीं आ रहा है. महिला उसी का पता लगाने के लिए सोमवार को भिंड से शिवपुरी देहात के लिए निकली थी. सोमवार सुबह वह ग्वालियर आ गई और ग्वालियर से शिवपुरी-गुना जाने वाली बस में सवार हो गई. बस ने दोपहर में उसे शिवपुरी उतार दिया. इस दौरान महिला की बस कंडक्टर विष्णु ओझा निवासी बदरवास जिला गुना से जान पहचान हो गई. विष्णु ने महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और बोला की गुना से बस लौटेगी तो वह उसे फोन कर देगा. शाम के समय बस कंडक्टर विष्णु ओझा ने महिला को फोन कर शिवपुरी से बस में बैठा लिया. बस रात करीब 9 बजे ग्वालियर बस स्टैंड पहुंच गई.

पूरी बस ग्वालियर में खाली हो गई. इस पर विष्णु ने महिला से कहा कि वह बस में ही बैठी रहे. वह दस मिनट में लौटकर आ रहा है फिर उसे भिंड छोड़ देगा. करीब 9.30 बजे बस कंडक्टर वापस लौटा. उसने खाली बस के दरवाजे अंदर से लॉक कर दिए. महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

बलात्कार करने के बाद वह बस से निकलकर महिला को वहीं छोड़कर चला गया.घटना के बाद डरी व सहमी महिला ने तत्काल बस स्टैंड के बाहर पहुंचकर DIAL 112 को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल महिला को थाने पहुंचाया. पुलिस महिला को लेकर तत्काल वापस बस स्टैंड पर आई. यहां बस की पहचान करने के बाद पुलिस ने आरोपी विष्णु ओझा को भागने से पहले ही धर दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विष्णु ओझा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.